सिटी पोस्ट लाइव : ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ के मानपुर थाना क्षेत्र पलनी में आज भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने पूर्व मुखिया स्व0 उपेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भाजपा विधायक का ज़ोरदार स्वागत फूल माला पहनाकर किया. इसके साथ ही पंचायत व आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. दुर्भाग्य की बात यह है कि इतना बड़ा आयोजन होने के बावजूद कोरोना एक बार फ़िर से देश व प्रदेशों में तेज़ी से फैलता ही जा रहा है, लेकिन किसी को भी जान की परवाह नहीं है. वहां मौजूद स्थानीय प्रतिनिधि को छोड़ किसी ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किया है.
इस दौरान विधायक डॉ. सुनील कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उपेंद्र प्रसाद जी हमारे बड़े भाई के समान थे. उनके आकस्मिक निधन से बहुत मर्माहत हूं. यहीं से हमारी राजनीति कैरियर की शुरुआत हुई एवं यहां के लोगों के सहयोग से ही मैं विधायक बना हूं. जिससे मैं इस पंचायत हर व्यक्ति का आभार प्रकट करते हूं और इस पंचायत को कभी भूल नहीं सकता. पोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद ने अपने समय में क्षेत्र के विकास के लिए काफी काफ़ी उत्सुक थे.
पहले से ही वे निःस्वार्थ सेवा भाव से काम करते रहते थे. जिस वजह से लोग उन्हें नहीं भूल पाते साथ ही अपने जीते जी जितना भी मौक़ा मिला सरकार व ज़िला प्रशासन के सहयोग से विकास किया है. इस लिए आज उन्हें सिर्फ़ उनका गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग काफी अच्छी तरीके से जानते हैं. आज मुझे भी उनके प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इससे मैं ख़ुद को भाग्यशाली समझता हूं.
Comments are closed.