City Post Live
NEWS 24x7

स्वतंत्रता दिवस के दिन केंद्रीय मंत्री करेंगे दैहर ग्रीन फील्ड स्मार्ट विलेज का उद्घाटन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, चौपारण : ओएनजीसी व ओला कैब फाउंडेशन के फंडिंग से प्रखण्ड मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्तिथ ग्राम दैहर का चहुमुखी विकास। जिस परियोजना का उद्घाटन 15 अगस्त के दिन केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस & इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा।यह जानकारी ओएनजीसी के सीनियर ऑफिसर व ओला कैब के सीईओ अमितेश कुमार पंडित ने बताया। इन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में परियोजना के फेज 1 का प्रगति पर है। जिसके अंतर्गत गांव के अत्यधिक जरूरतमन्दों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है।  वहीं अत्यंत गरीब 200 परिवारों के लिए कंपनी आवास भी बनाकर देगी। उसके बाद जगह जगह पर इलेक्ट्रिसिटी के लिए स्ट्रीट लाइट, हॉस्पिटल,स्कूल, गांव में वाईफ़ाई  व अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा।यह कार्य को पूरा करने के लिए पूरे एक साल का लक्ष्य रखा गया है। वहीं इस कार्य को लेकर मुखीया प्रतिनिधि अशोक पासवान, उपमुखिया बबन सिंह,समाजसेवी नागेंद्र कुशवाहा, ऑल टेक सॉल्यूशन के संस्थापक नन्दलाल यादव सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन केंद्रीय मंत्री करेंगे दैहर ग्रीन फील्ड स्मार्ट विलेज का उद्घाटन

कौन हैं अमितेश जिनके माध्यम से दैहर में होगा दस करोड़ का कार्य
अमितेश कुमार ग्राम दैहर के ही एक परिवार से हैं जो दैहर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में अपना स्कूलिग करने के बाद  B.Tech दिल्ली से किया  फिर GATE QUALIFY किया। IOCL जैसे  COMPANY मे PSU OFFICER मे Selected हुआ उसके बाद IIT Mumbai से M.Tech और फिर अपने ग्राम के बारे मे उत्कृष्ठ कार्य करने का बीड़ा उठाया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.