City Post Live
NEWS 24x7

अवर सचिव और सीनियर अधिकारियों को आना होगा रोज, रोस्टर से होगा काम

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले को बढ़ते देख सचिवालय में काम करने के लिए रोस्टर प्रक्रिया शुरू की गयी है। इसके लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की तरफ से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक और सभी विभाग के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सचिवालय में कर्मियों की उपस्थिति को नियंत्रण करने की जरूरत है। इसलिए सचिवालय में क्षमता से 50 फीसदी कर्मी ही कार्यालय आएंगे। इसके अलावा कहा गया है कि अवर सचिव और उनसे सीनियर अधिकारियों को रोजाना कार्यालय आना होगा।
अवर सचिव से नीचे के कर्मी 50 फीसदी ही सचिवालय आएंगे। कोरोना की गाइडलाइन पालन करते हुए सभी विभाग के अध्यक्ष जरूरत को देखते हुए 50 फीसदी से ज्यादा कर्मियों को काम के लिए कार्यालय बुला सकते हैं,जो कर्मी या अधिकारी कार्यालय नहीं आएंगे वो वर्क फ्रॉम होम रहेंगे। उन्हें फोन या वीडियो कॉल पर जरूरत के हिसाब से उपलब्ध रहना होगा। बीमार और गर्भवती महिलाएं अगले आदेश तक वर्क फ्रॉम होम ही रहेंगी। सभी विभाग के अध्यक्ष कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार के सभी गाइडलाइन का अपने विभाग में पालन कराएंगे। जिसमें दो गज की दूरी, मास्क आदि शामिल होंगे। उन्हें इस बात का ख्याल भी रखना है कि जहां-तहां कर्मी जमा होकर भीड़े ना लगाए। ज्यादातर बैठकें ऑनलाइन होगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.