सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद में उमा शंकर सिंह ने बुधवार की संध्या धनबाद के 50वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इसको रोकना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि धनबाद आने से पूर्व उन्होंने इस संबंध में समीक्षा की और पाया कि निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार के नेतृत्व में टीम धनबाद ने कोरोना को काबू में करने के लिए बेहतरीन काम किया गया है।
Read Also
उसी काम को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया की सहभागिता सुनिश्चित करके और विशेष रणनीति के तहत काम किया जाएगा। जिससे पेनडेमिक के प्रति लोग जागरूक हो और कोरोना के संक्रमण से बच सके। उम्मीद है कि इसमें सफलता प्राप्त होगी। पदभार ग्रहण के समय उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, एनडीसी अनुज बांडो, निबंधन पदाधिकारी, धनबाद श्वेता कुमारी, निबंधन पदाधिकारी गोविंदपुर, ट्रेज़री ऑफिसर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल मौजूद थे।
Comments are closed.