रामगढ़ के दो इंस्पेक्टर और 12 दरोगा एक साथ बदले
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिले में तीन वर्ष या इससे अधिक समय से तैनात इंस्पेक्टर और दारोगा का तबादला कर दिया गया है। इस क्रम में शुक्रवार को अधिसूचना जारी करके रामगढ़ जिले के दो इंस्पेक्टर और और 12 दारोगा को एकसाथ बदल दिया गया है। इनमें रामगढ़ जिले से विद्यावती ओहदार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची, लीलेश्वर महतो को विशेष शाखा भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर अर्जुन उरांव को पलामू, कमलेश्वर सिंह को चतरा, अब्राहम हेंब्रम को गुमला, संतोष कुमार गुप्ता को चाईबासा, संजय कुमार को गुमला, रामेश्वर भगत को सिमडेगा, राधेश्याम राम को गुमला, विष्णु देव चौधरी गुमला, अशोक कुमार को गुमला, वाल्टर तिर्की को अपराध शाखा, मोहम्मद सलीमुद्दीन को पलामू और मोहम्मद खुर्शीद आलम को पलामू भेजा गया है। इनकी जगह पर रामगढ़ जिले में 4 इंस्पेक्टर को भेजा गया है, जिसमें विनोद कुमार मुर्मू, केशव कुमार, विद्याशंकर और संजय कुमार गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा रामगढ़ जिले में दारोगा के रूप में रवीन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमारी कुजूर, कांता कुमारी, रणवीर सिंह, वाल्मीकि शर्मा, केदार पासवान, पत्रिका एक्का, ब्रजकिशोर बेसरा, काली प्रसाद सिंह, रामप्रवेश पासवान, सतीश कुमार, गुलशन भेंगरा और बेंजामिन पूर्ति शामिल है।
Comments are closed.