City Post Live
NEWS 24x7

दो दिवसीय बैंक हड़ताल शुरू, ढाई सौ करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दो दिवसीय बैंक हड़ताल शुरू, ढाई सौ करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। जिले में दो दिवसीय हड़ताल से बैंकों का लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है। शुक्रवार को फोरम के क्षेत्रीय सचिव एसके चौबे के नेतृत्व में बैंक के ऑफिसर्स व स्टाफ एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने एसबीआई के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के मुख्य गेट पर जमा हो कर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। फोरम के क्षेत्रीय सचिव चौबे ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों की अनदेखी करेगी तो हम मार्च महीने में पुनः तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे। उसके बाद भी बात न बनी तो पहली अप्रैल से बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। चौबे ने दावा किया है कि इस दो दिवसीय हड़ताल से जिले में बैंक को तकरीबन ढाई सौ करोड़ रुपये की क्षति होगी। इस संबंध में क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि पाकुड़ व साहिबगंज दो जिलों में एसबीआई की कुल 44 शाखाओं में हड़ताल जारी है। उन्होंने बताया कि आम लोगों की परेशानियों के मद्देनजर अपने सभी एटीएम को तैयार कर रखा है। साथ ही सभी सीएसपी सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक कार्यरत हैं। ताकि छोटे ट्रांजेक्शंस प्रभावित न हो सके।केवल चैक व ड्राफ्ट्स क्लियरेंस का ही काम प्रभावित होगा।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.