City Post Live
NEWS 24x7

14वीं बरसी पर हादसे में शहीद हुए 50 श्रमिकों को दी गई श्रद्धांजलि

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: महुदा स्थित बीसीसीएल के नागदा खान दुर्घटना की 14वीं बरसी पर रविवार को नागदा पिट्स स्थित शहिद स्थल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर हादसे में शहीद हुए 50 श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रबंधन की ओर से डीपी पी.वी.के. मल्लिकार्जुन राव, कार्मिक निदेशक राकेश सिन्हा, डीटी चंचल गोस्वामी, डीएफ समीरन दत्ता, पश्चिमी झरिया क्षेत्र कोलियरी के महाप्रबंधक जे.एस.महापात्रा, परियोजना पदाधिकारी एच कुरैशी, सुरेन्द्र भुषण, उपप्रबंधक राजु कुमार, कार्मिक प्रबंधक पवन लकड़ा, फखरुद्दीन अंसारी, संतोष कुमार, प्रबंधक बी.एन.मेहता, आर.करण तथा युनियन प्रतिनिधि में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, बीसीकेयु के एस.के.बक्शी, मानस चटर्जी, विध्या प्रकाश पाण्डेय, पी.एन. तिवारी, जैनुल अंसारी, सी.डी.सिंह, प्रियतम रवानी, जे.पी.सिंह, देवेन ग्याली आदि मौजूद थे।
मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीसीसीएल के डीटी चंचल गोस्वामी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नागदा हादसा काफी बड़ी दुर्घटना थी। इस दुर्घटना में 50 कोयला श्रमिकों ने देश के लिए अपना जान न्योछावर कर दिया। इसका दुख सभी को है। नागदा खदान चालू किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी इस मसले पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। अगर यहां कार्य करने से कंपनी को लाभ होगा तो कंपनी निश्चित ही इस प्रोजेक्ट पर ध्यान देगी। शहीद स्थल के समीप बने शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीसीकेयू के अध्यक्ष एस.के. बख्शी ने कहा कि यहां के मजदूरों के मृत्यु के लिए बीसीसीएल प्रबंधन जिम्मेदार है। प्रबंधन ने कोलियरी में उचित सूरक्षा प्रबंध नहीं किए जिसकी वजह से दुर्घटना घटी।उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन की ढुलमुल नीति के कारण हमेशा से गुलजार रहने वाला ये क्षेत्र आज विरान हो गया है। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से भाटडीह एवं नागदा खदान को चालू करने की मांग की।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.