City Post Live
NEWS 24x7

डीसी की अध्यक्षता में राजस्व कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: डीसी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को  रोकड़ बही एवं लेखा संधारण के उचित एवं नियमानुकूल संधारण के साथ इससे जुड़ी होने वाली समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हमारे कार्यशौली को बेहतर बनाने में प्रशिक्षण का योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है। प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मियों की कार्यकुशलता में निखार के साथ कार्यालयों की कार्यप्रणाली में भी सुधार आयेगी। ऐसे में आप सभी को चाहिये कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा बतायी जा रही तमाम बातों पर गौर करें, ताकि जो प्रशिक्षण में उन्हें बताया जा रहा है उसे अपने कार्यालय के व्यवस्था के अनुरूप ढाल सकें। इन कार्याें को लेकर अपने अनुभवों के अनुरूप अपने-अपने सुझाव भी दें, जिससे इस प्रशिक्षण का सही मतलब निकल सके। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त ने आय-व्यय का लेखा संधारण, कार्यालयों में प्रतिदिन होने वाले कार्यो का वित्तीय एवं सरकारी नियमों के आलोक में पंजी संधारण, चलान पंजी, भुगतान पंजी, रोकड़ पंजी, लेखा पंजी सरकारी प्राप्तियों को कोषागार में जमा करना, सरकारी खाते के लिये कोषागार एवं अभिलेखों के संधारण को लेकर विस्तृत जानकारी के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जिला लेखा पदाधिकारी रवि रौशन ने प्रशिक्षण में उपस्थित लिपिकों को लेखा संधारण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने-अपने कार्यालय से जुड़े दस्तावेज के संधारण को लेकर सावधानी और समय-समय पर रोकड़ पंजी को संधारित करते रहने की बात कही। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला राजस्व कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय, उप कोषागार, मधुपुर, सचिव, जिला उपभोक्ता संरक्षण फाॅरम, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला भविष्य निधि कार्यालय एवं जिला बचत कार्यालय के प्रधान लिपिक व लिपिक सहित अन्य उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.