पतरातू लेक रिसोर्ट की सुरक्षा के लिए बनाया जाएगा टीओपी : एसपी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान के रूप में बने पतरातू लेक रिसोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती है। इस रिसोर्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। उन्होंने कहा कि पतरातू लेक रिसोर्ट उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके उद्घाटन के बाद यहां शराबियों का जमावड़ा भी लगने लगा। पतरातू लेक रिसोर्ट परिसर में आने वाले पर्यटक शराब और बीयर की बोतलें जहां-तहां फेंकने लगे हैं। नशे की हालत में वहां का माहौल भी बिगाड़ रहे हैं। इस मामले में एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में भी है। उन्हें भी मालूम हुआ है कि पतरातू लेक रिसोर्ट परिसर में शराबियों का जमावड़ा लग रहा है। उस एरिया में सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि पतरातू लेक रिसोर्ट की सुरक्षा के लिए दस पुलिस पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे। उनकी जिम्मेवारी सिर्फ और सिर्फ पतरातू लेक रिसोर्ट की सुरक्षा ही रहेगी। इसके अलावा उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पतरातू लेक रिसोर्ट के पास एक टीओपी का निर्माण भी किया जाएगा। इस टीओपी में पदस्थापित पुलिसकर्मी शराबियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा वहां उपद्रवियों पर भी नकेल कसी जाएगी।
Comments are closed.