सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने घोषणा की कि हजारीबाग, दुमका, डालटनगंज मेडिकल कॉलेजों में अप्रैल महीने से पढ़ाई शुरू हो जाएगी और देवघर स्थित एम्स में अप्रैल महीने से ओपीडी शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार का पक्ष रख रहे थे। उन्होंने घोषणा की कि बोकारो और साहेबगंज में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इसके अलावा कोडरमा तथा चाईबासा में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गयी है, निविदा निकालने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि अस्पतालों में 268 दवाएं फ्री होंगी। अभी केवल 160 दवाएं मुफ्त मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि टाटा ट्रस्ट के साथ एमओयू किये गये है, रिनपास में कैंसर अस्पताल एक साल में काम करना प्रारंभ कर देगा। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत 31288क्लेम का भुगतान 27.44करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 300 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है और 20 नये एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने नयी योजनाओं के बारे में बताया कि बेबी केयर किट योजना के तहत नवजात के अभिभावक को दो हजार रुपये का सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि 104 हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की गयी है।
Comments are closed.