City Post Live
NEWS 24x7

एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन हाइवा जब्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन हाइवा जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झरिया पुलिस अंचल क्षेत्र के कतरास मोड़ से मंगलवार को तीन हाइवा को जब्त किया गया है। तीनों हाइवा पर कोयला ओवर लदा था।  हाइवा चालक के पास किसी भी तरह के जरूरी कागजात नहीं थे। जिसके बाद तीनों हाइवा को पकड कर झरिया थाना भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार धनबाद एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कतरास मोड़ के समीप पुलिस ने झरिया के उपरकुल्ली, कतरास मोड़, थाना मोड़, इंदिरा चौक के समीप सड़क पर खड़े दर्जनों ट्रक व भारत पेट्रोलियम के वाहनों पर फाइन का नोटिस चिपकाया है। कोयला की ओवर लोडिंग और कागजात नहीं होने की वजह से तीन हाइवा को जब्त किया गया है। इन सभी को फिलहाल थाना परिसर में रखा गया है।
इस संबंध में पकड़े गए हाइवा के मालिक से जल्द कागज प्रस्तुत करने को कहा गया है। यातायात निरीक्षक आरपी वर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर झरिया थाना अंतर्गत कतरास मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान तीन हाइवा को पकड़ा गया। जिसमें न तो गाड़ी के कागजात थे न ही ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाईसेंस था। इतना ही नहीं, गाड़ी पर कोयला भी ओवर लोड था। जिसकी वजह से इन वाहनों को जब्त कर लिया गया है। वाहन मालिकों को पूरे कागजात लेकर आने की बात कही गयी है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.