City Post Live
NEWS 24x7

रजरप्पा डीएवी स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई एथलेटिक मीट का हुआ आगाज

खेल अब मनोरंजन नहीं, कैरियर का बना विषय : एसपी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रजरप्पा डीएवी स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई एथलेटिक मीट का हुआ आगाज

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: खेल प्रतियोगिताएं अब केवल मनोरंजन के लिए नहीं है। इससे अब युवा पीढ़ी अपना कैरियर बना रही है। यही वजह है कि आज सीबीएसई अपने छात्रों के बीच एथलेटिक मीट करा रही है। यह बातें शनिवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कही। उन्होंने रजरप्पा डीएवी स्कूल परिसर में तीन दिवसीय सीबीएसई एथलेटिक मीट का आगाज किया। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। इससे युवा पीढ़ी में नई ऊर्जा का संचार होता है। खेल प्रतियोगिताओं से हम भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। टीम स्पिरिट की भावना हमें खेल से ही सीखने को मिलती है। सीबीएसई के अधिकारियों और एसपी ने संयुक्त रूप से रंगीन गुब्बारे हवा में उड़ा कर और जलती हुई मशाल खिलाड़ी को देकर तीन दिवसीय एथलेटिक मीट का उद्घाटन किया। एथलेटिक मीट में झारखंड और बिहार राज्य के कुल 130 स्कूलों के 180 टीमों ने हिस्सा लिया है। एथलेटिक मीट के उद्घाटन सत्र में स्कूली छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान स्कूल बैंड, योग प्रतियोगिता और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इस महा आयोजन के आयोजनकर्ता डीएवी रजरप्पा स्कूल के प्रिंसिपल एच के झा ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर खेल भावना को जागृत करना है। जिसमें सीबीएसई तथा डीएवी मुख्य भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 दिनों तक 130 स्कूल के बच्चे यहां रहेंगे और वे एक दूसरे की टीम के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.