रांची: झारखंड में अगले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होगी, जबकि 22 अगस्त के बाद बारिश में कमी आने की संभावना है। रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 19अगस्त को भी राज्य के उत्तर पूर्वी इलाके और मध्य क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि 20 और 21 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
उन्होंने बताया कि 1जून से 18अगस्त तक राज्य में 718.08 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस दौरान पर सामान्य रूप से 703.4मिलीमीटर बारिश होती है, परंतु इस वर्ष अब तक सामान्य से करीब दो प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मॉनसून के दौरान राज्य में अच्छी बारिश की होने की उम्मीद है। अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आने की संभावना है।
Comments are closed.