कोई गरीब या असहाय कड़कडा़ती ठंड का न हो शिकार इसके लिए जिला प्रशासन है कृत संकल्पित : उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो / रांची: झारखंड के बोकारो जिले में इस कड़कडाती ठंड में कोई गरीब या असहाय व्यक्ति ठंड के प्रकोप का शिकार न हो, इसी उद्देश्य से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णबाल ने रविवाद देर रात जिले के विभिन्न चैक-चैराहों में जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। उपायुक्त ने सोमवार को कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की जाए तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाए। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अलाव से लोगों को राहत मिल रही है । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारियो द्वारा अपने-अपने प्रखंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया जा रहा है । ठंड को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था लोगों को काफी पसंद आ रही है । उपायुक्त ने जोधडीह मोड़ स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया उपायुक्त ने कहा कि लोगों को इस ठंड में अब खुले आसमान में सोने की जरूरत नहीं है । वैसे लोगों के लिए चास नगर निगम द्वारा आश्रय गृह का निर्माण किया गया है । कोई भी व्यक्ति आश्रय गृह में जाकर सो सकता है । आश्रय गृह में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था है । बिस्तर, कंबल सारी चीजें इस गृह में उपलब्ध है। इस दौरान उपायुक्त ने चास प्रखंड के चेक पोस्ट, जोधाडीह मोड़, धर्मशाला चैक, नयामोड, दुन्दीबाग, बस स्टैंड, सेक्टर-4 सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन आदि जगहों में जाकर जरूरतमंदों के बीच उनकी खैरियत लेते हुए कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा श्री रविशंकर मिश्रा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार और गोपनीय शाखा के सहायक लक्ष्मी नारायण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.