City Post Live
NEWS 24x7

छपरा से पैदल महाराष्ट्र जा रहा है युवक पहुंचा कोडरमा, 5 दिन से था भूखा प्यासा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

छपरा से पैदल महाराष्ट्र जा रहा है युवक पहुंचा कोडरमा, 5 दिन से था भूखा प्यासा
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से दिहाड़ी मजदूरों के घर वापसी की अलग अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर शनिवार को कोडरमा में भी देखने को मिली जब छपरा से महाराष्ट्र के लिए पैदल निकला एक युवक शनिवार को झुमरीतिलैया पहुंचा। 5 दिनों की पैदल यात्रा के बाद भूखे प्यासे युवक शेख मुस्ताक पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मी राहुल कुमार की नजर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना वार्ड पार्षद अनुराग सिंह को दी और इनकी मदद से पैदल चल रहे युवक को खाना खिलाया गया, जिसके बाद युवक को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार के सुपुर्द किया गया। फिलहाल युवक को नगर परिषद कार्यालय के पास रखा गया है और मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है। वार्ड पार्षद अनुराग सिंह ने बताया कि युवक की हालत काफी खराब थी और भूख के कारण व चलने फिरने में भी असमर्थ नजर आ रहा था। युवक को खाना खिलाने के बाद उसे स्थानीय युवकों के द्वारा खाद्य सामग्री भी दी गई। वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने भी युवक से पूछताछ की और कहा कि दूसरे राज्यों से जो भी लोग पैदल ही अपने घरों में की ओर लौटने में जुटे हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन ऐसे लोगों की मदद के लिए तैयार है। इस युवक को भी जांच के बाद खाने-पीने और रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.