आंध्र प्रदेश के नेल्लूर से बरौनी जंक्शन पहुंचे मजदूरों ने नीतीश सरकार को दिया धन्यवाद
सिटी पोस्ट लाइव : प्रवासी मजदूरों को बिहार लाने के क्रम में आज आंध्र प्रदेश के नेल्लूर से एक ट्रेन बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन पर पहुंची है. इस ट्रेन में 31 जिले के 1090 श्रमिक सवार हैं। सर्वप्रथम श्रमिकों का बरौनी स्टेशन पर स्कैनिंग किया जाएगा. फिर सड़क मार्ग से बस के माध्यम से संबंधित जिले में भेजा जाएगा जहां प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय जांच केंद्र में मजदूरों की पुनः जांच की जाएगी एवं उन्हें सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अगले निर्देश का पालन करना होगा.
खास बात यह है कि मजदूरों ने बताया सरकार के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी तथा नेल्लूर स्टेशन पर उन्हें टिकट भी दिया गया, लेकिन पैसे नहीं लिए गए। साथ ही साथ रास्ते में खाना एवं पानी की भी समुचित व्यवस्था की गई थी. बरौनी स्टेशन पर पहुंचने के बाद मजदूरों का स्कैनिंग किया गया फिर उसके बाद उन्हें नाश्ता एवं पानी दिया गया. सरकार की इस व्यवस्था को लेकर आने वाले श्रमिकों ने बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है. मजदूरों के चेहरे पर अपने घर पहुंचने की खुशी साफ साफ देखी जा रही है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.