सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सारण जिले से एक खबर सामने आई है जहां, कलयुग में भी सतयुग जैसे रिवाज के साथ एक शादी संपन्न हुई. दरअसल, लोगों जनकपुर में सीता के स्वयंवर की कहानी तो सुनी ही होगी. दशरथ पुत्र राम ने शिव धनुष तोड़ने के बाद ही माता सीता के गले में वरमाला डाली थी. ठीक ऐसे ही रिवाज के साथ सारह जिले में एक शादी संपन्न हुई. दुल्हे ने शिव धनुष को तोड़ने के बाद ही दुल्हन के गले में वरमाला डाली.
बस फर्क इतना सा था कि, सतयुग के उस स्वयंवर मे बड़े- बड़े योद्धा थे परन्तु यहां दूल्हा फिक्स था. यह मामला जिले के सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सबलपुर पूर्वी की है. जहां, छपरा कचहरी के अहमदपुर के धर्मनाथ राय के बेटे अर्जुन कुमार के साथ सबलपुर पूर्वी पंचायत के मुंशी राय के बेटी प्रियंका कुमारी की शादी थी. शादी के दौरान शिव धनुष को तोड़ने की परंपरा निभाई गयी. दुल्हे ने जैसे ही धनुष को तोड़ने के बाद दुल्हन के गले में वरमाला डाला वैसे ही फूलों की बरसात होने लगी.
वहीं, इस शादी का विडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया. जिसके बाद यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस शादी की काफी चर्चाएं भी हो रही. हालांकि, यह कोरोना काल में आयोजित की गयी थी तो कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन भी हुआ. लोगों ने मास्क ना लगाने से लेकर सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया.
Comments are closed.