City Post Live
NEWS 24x7

मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों को भारी नुकसान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मौसम ने बदला मिजाज़, छाया अंधेरा, किसानों को हुआ नुकसान

 

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में सोमवार की दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदली। भरी दोपहर में अंधेरा छा गया। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेत में लगी रबी और दलहन की फसलें बारिश, तेज हवा और ओले से क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जिले के पतरातू, गोला, मांडू, दुल्मी और चितरपुर प्रखंड में ज्यादा नुकसान हुआ है। गोला, दुल्मी और मांडू प्रखंड से सब्जियों का व्यापार किसानों के लिए राहत पहुंचाता है। लेकिन असमय हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सब्जियों की खेती भी बर्बाद हो रही है। एक तरफ लॉक डाउन और दूसरी तरफ प्रकृति की मार की वजह से किसानों की कमर टूट रही है।

किसान अशोक महतो ने बताया कि दुलमी क्षेत्र में अभी टमाटर, परवल, बैंगन, पालक, तरबूज और भिंडी जैसे सब्जियों की खेती हो रही है। लेकिन ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफान की वजह से इन्हें बहुत नुकसान पहुंचा है। खेतों में लगे गेहूं और चना के अलावा दलहनी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। जब तक फसल कटकर घर नहीं पहुंच जाते हैं, तब तक वह मौसम के भरोसे ही रहते हैं। अगर मौसम बिगड़ा तो खलिहान में भी इन फसलों को बचा पाना मुश्किल होता है। हालांकि अभी तक इन किसानों को सरकारी तौर पर कोई राहत नहीं मिली है। लेकिन असमय हो रही बारिश और तूफान ने इन लोगों के सामने भारी संकट उत्पन्न कर दिया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.