भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को लेकर दोनो टीमों ने जमकर बहाया पसीना
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच कल आठ मार्च को रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा। जेएससीए स्टेडियम में इस मैच की पूरी तैयारी कर ली गयी है। आठ मार्च को होने वाले मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के गुरुवार को जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास किया। भारतीय टीम अभ्यास के लिए करीब 12बजे स्टेडियम पहुंची। दोपहर बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभ्यास किया। इधर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। स्टेडियम के अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ी शहर के जिस होटल में ठहरे थे, वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। इसके बावजूद सुबह से ही होटल के बाहर प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा। लोग अपने चेहते खिलाड़ियों की एक झलक पाने को लेकर बेताब नजर आये। स्टेडियम के बाहर भी आसपास के लोग बड़ी संख्या में गेट पर नजर आये,ताकि वे खिलाड़ियों की झलक पा सके। पांच मैचों की श्रृंखला में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर श्रृंखला में दो-षून्य की बढ़त बना ली है। श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए रांची के मैच जीतने का टीम इंडिया प्रयास करेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रृंखला में बने रहने का भरपूर प्रयास करेगी। मैंच को लेकर राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। तीसरा एकदिवसीय मैच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के शहर में खेला जा रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का होम टाउन में संभवतः यह आखिरी वन डे मैच हो और फैंसय को उनसे उम्मीद है कि वे इस मैच को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे। धोनी ने बुधवार शाम को रांची स्थित अपने आवास पर दोनों टीम के खिलाड़ियों को भोज पर भी आमंत्रित किया। मैच को लेकर कल रांची में यातायात मार्ग में भी परिवर्त्तन किया गया है।
Comments are closed.