लगातार हो रही बारिश से किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीर
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: बीते दो-तीन दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश ने जहां एक ओर शहरवासियों की दिनचर्या में खलल डाला है। वहीं, किसानों के लिए बारिश चिंता का सबब बन गयी है। कार्तिक महीने के दीपावली और छठ के आसपास धान की फसल की कटनी की जाती है। वैसे तो खेती की शुरुआती समय में मौसम की बेरुखी ने किसानों को रुलाया था और काफी कम वर्षा हुई थी। पर बीच के दुर्गापूजा के समय हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर थोड़ी खुशी लाई थी। उन्हें यह लगने लगा था कि जितनी भी फसल की बुआई हुई है उतनी धान के फसल की पैदावार जरूर हो जायेगी, पर मौसम ने उन्हें फिर एकबार सोचने को विवश कर दिया है। बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने खेत में पक रही फसलों को जहां नष्ट किया है। वहीं जिन धान की बाली में ओस की बूंदों से चावल का निर्माण होता वह लगातार सुबह शाम की बारिश से धुल रही है। देवीपुर, सारवा और सारठ के किसानों की मानें तो उनका कहना था कि लगातार बारिश धान की बालियों को खोखला कर रही है।
Comments are closed.