City Post Live
NEWS 24x7

फायर ब्रिगेड की सहायता से शहर की दुकानों एवं घरों को किया जा रहा सैनेटाइज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

फायर ब्रिगेड की सहायता से शहर की दुकानों एवं घरों को किया जा रहा सैनेटाइज  

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जीवन को बचाने के लिए पलामू जिला प्रशासन ने बुधवार को विशेष अभियान की शुरूआत की है। पूरे देश में तालाबंदी की घोषणा के साथ ही पलामू जिला पहले ही दिन से पूर्ण रूप से बंद हैं। आमजन अपने-अपने घरों में हैं और उन्हें घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम की टीम फायर ब्रिगेड की सहायता से पूरे शहर को सैनेटाइज करने में जुटी है। नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में एहतियात के तौर पर पूरे शहर को सुबह से ही सैनेटाइज किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की मदद से शहर के मेन बाजार सहित विभिन्न स्थानों की सभी दुकनों एवं सड़कों को सैनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही शहर के सभी बैंकों के एटीएम, रेलवे स्टेशन एवं विभिन्न स्थानों पर लगे डिवाईडरों पर फॉगिंग एवं फायर ब्रिगेड से सैनेटाइज किया जा रहा है, ताकि पलामू जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। इसके अलावा जिले के नगर परिषद विश्रापुर, नगर पंचायत हुसैनाबाद, छतरपुर व हरिहरगंज सहित अन्य स्थानों पर भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं फॉगिंग से सैनेटाइज किया गया। वहीं उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने पलामू वासियों को सख्त हिदायत देते हुए अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। साथ ही सैनेटाइज करने में कोई असुविधा नहीं हो।

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.