राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ओड़िशा के पुरी के साथ ही राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में रथयात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। दोनों जगहों पर कारीगर रथ के निर्माण में जुटे हुए हैं। जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला को लेकर मेला परिसर में गुरुवार से चहल-पहल बढ़ गयी है। चार जुलाई को होनेवाले इस रथयात्रा में महज छह दिन शेष बच गये हैं। रथ यात्रा को लेकर मंदिर कमेटी, पुलिस-प्रशासन के अलावा पीएचईडी व उर्जा वितरण निगम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। रांची नगर निगम की ओर से मेला परिसर में जलजमाव वाले स्थान पर मोरम गिराने के अलावा हाईमास्ट लाइट को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है। मंदिर कमेटी की ओर से मुख्य मंडप से बाहर के पथ तक सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य मंदिर के दाहिने छोर पर नए सिरे से तैयारी की जा रही है। रथ यात्रा के दौरान मंदिर से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सीढ़ियों से बाहर निकालने को लेकर कवायत की जा रही है। मंदिर समेत मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बुनियादी व्यवस्था बहाल करने की तैयारी जोरों पर है। निगम की विद्युत इकाई के कर्मचारियों ने हाईमास्ट के खराब हो चुके एलईडी बल्बों को बदलने समेत अन्य कार्य कर रही है। इसके अलावा मुख्य मंदिर से मौसीबाड़ी तक सड़क के दोनों छोर पर लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। वहीं मेला परिसर में दुकानें और झूल लगने शुरू हो चुके हैं। इस ऐतिहासिक रथयात्रा में इस बार झारखंड झारखंड के अलावा 3 राज्यों के कलाकार लोक नृत्य और गीत का जादू बिखेरेंगे। रथ यात्रा को लेकर कला और संस्कृति विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई ।
Comments are closed.