सिटी पोस्ट लाइव, रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि नये कृषि बिल से खेती किसानी में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। श्री मुंडा ने आज रांची में संवददाता सम्मेलन में कहा कि कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, किसानों के लिए एक बाजार और एक देश का भी सपना पूरा होगा। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को लुभाने वाली घोषणाओं की बजाय कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने पर जोर दिया है। एनडीए शासनकाल में किसानों से अधिक अनाज की खरीद की गयी और उन्हें यूपीए शासन से अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया गया।
नये कृषि कानून में किसानों को अपनी उपज को कहीं भी बेचने की आजादी मिलेगी, वे मंडी में जाकर या खुले बाजार में अथवा किसी के साथ अनुबंध कर अपनी उपज को बेच पाएंगे। नये कृषि कानून में किये गये प्रावधान से यह उम्मीद की जाती है कि किसानों की आय दोगुनी होगी और उन्हें बेहत्तर बाजार का दाम मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर कृषि बिल को लेकर जनता को बेवजह दिग्भ्रमित करने का का आरोप लगाया और कहा कि नये कानून में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
Comments are closed.