देश के 5वें सबसे बड़े प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास, जानिए कितने रुपये में बनी है ये पार्क
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को देवघर जिले के देवीपुर में देश के 5वें सबसे बड़े प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास किया। इस पार्क के विकसित होने पर 12 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। 93 एकड़ भूमि पर 65 करोड़ की लागत से प्लास्टिक पार्क का निर्माण होगा। इस मौके पर सांसद दूबे ने कहा कि इस कैंपस के अंदर गोदाम, गेस्ट हाउस समेत उन तमाम बुनियादी सुविधाओं का भी इंतजाम किया जाएगा जिसकी जरूरत महसूस की जाएगी। प्लास्टिक पार्क का निर्माण देवघर के देवीपुर में बन रहे एम्स के ठीक सामने हो रहा है।
Comments are closed.