नए वर्ष से बदलेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, अनदेखी करने वालों की खैर नहीं
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नई व्यवस्था की शुरुआत नए वर्ष एक जनवरी से होनी है। हाई डेफिनेशन के सीसीटीवी कैमरे के जरिए ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने सोमवार को बताया कि हर हाल में एक जनवरी 2019 से सीसीटीवी कैमरों के जरिए चालान काटने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। सीसीटीवी के जरिए चालान काटने की व्यवस्था हो जाने पर पुलिस को चकमा देकर भागने वालों के गाड़ी नंबर भी हाई डेफिनेशन कैमरे में कैद हो जाएंगे, जिसके आधार पर उनके घर तक चालान पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियम की अनदेखी करने वालों की अब खैर नहीं। उन्होंने कहा कि इसका ट्रायल 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद एक जनवरी 2019 से यह नियम पूर्ण रूप से लागू हो जाएगा। इस ट्रायल को देखते हुए एक सप्ताह में जेब्रा क्रॉसिंग, येल्लो और स्टॉप लाइन को बनाने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा जहां- जहां सिग्नल लाइट सही तरीके से काम नहीं कर रही है, उसे भी ठीक किया जा रहा है। अब 25 दिसंबर से सभी 16 चौराहों पर सिग्नल लाइट और कैमरे काम करने लगेंगे। इसे लेकर शहर में दो प्रकार के कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें पहला एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनीशन) कैमरा और दूसरा आरएलवीड(रेड लाइन वॉयलेशन डिटेक्शन) कैमरा होगा । इन कैमरों की मदद से शहर के किसी भी सड़क या चौक-चौराहों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, रेड लाइन जंप करने वाले, बिना हेलमेट या ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहन चालकों के नंबर को ट्रेस कर लिया जाएगा। फिर उनके पते पर ई-चालान भेज दिया जाएगा। इनमें जेल चौक, अरगोड़ा चौक, चांदनी चौक सर्जना चौक, बिरसा चौक, प्रेमसंस मंदिर चौक सुजाता चौक, करम टोली चौक, सहजानंद चौक हिनू चौक, कचहरी चौक, बूटी मोड़ चौक, रातू रोड चौक, एजी मोड़ चौक, सिरम टोली चौक और लालपुर चौक शामिल हैं। इन चौक चौराहों पर हाई स्पीड कैमरा काम करेगा।
Comments are closed.