शहीद अविनाश का पार्थिव शरीर रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पहुंचा, छलक उठी सभी की आंखें
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में मंगलवार की शाम शहीद अविनाश का पार्थिव शरीर पहुंचने पर हर किसी की आंखें नम हो गई। सेना के साथी जवानों ने जब शहीद अविनाश को आख़िरी विदाई दी तो वहां मौजूद लोगों के लिए अपने जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो गया। भुरकुंडा निवासी शहीद अविनाश दुबे बीएसएफ के जवान थे और वे नागालैंड कोहिमा में पदस्थापित थे। सेना के जवानों ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी घटना को लेकर बीएसएफ जवान अविनाश दुबे का मन काफी विचलित था। इस घटना से वे इतने उत्तेजित हो गए कि ख़ुद पर नियंत्रण नहीं रख सके। गुस्से में उनका संतुलन बिगड़ा तो सामान्य नहीं हो पाया। घटना के दो दिनों के बाद अविनाश को हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गई। मंगलवार को शहीद अविनाश दुबे का पार्थिक शरीर भुरकुंडा जवाहर नगर लाया गया। जिसके बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया। शहीद अविनाश दुबे के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। शहीद का पार्थिव शरीर को पूरे भुरकुंडा बाजार में घुमाया गया। उसके बाद बीएसएफ की गाड़ी से जवान के पार्थिव शरीर को नल कालीघाट ले जाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
Comments are closed.