पूर्व मंत्री मथुरा महतो समेत 140 पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में पूर्वी टुन्डी़ पारा शिक्षक संघ ने धनबाद जिले के पुर्वी टुन्डी़ थाना में जेल भरो अभियान के तहत बुधवार को गिरफ्तारी दी। लटानी बाजार के फुटबॉल मैदान पर एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों का जुटान हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित सभी पारा शिक्षकों ने एक स्वर में रांची में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज एवं 280 पुरुष एवं 16 महिला पारा शिक्षिका को सशर्त जेल से रिहा करने एवं छत्तीसगढ़ की तर्ज पर समान काम का समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर नारे लगाए । मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता विदेश दां , जीप सदस्य सुनील मुर्मु , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मु , झामुमो जिला सदस्य अजीत मिश्रा , पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर रजवार आदि उपस्थित थे । फुटबॉल मैदान से निकल कर गोबिंदपुर- साहेबगंज मुख्य मार्ग होते हुए बंगाली टोला के रास्ते सभी नेता एवं शिक्षक पूर्वी टुंडी थाना पहुंचे और गिरफ्तारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि रघुवर दास की सरकार पारा शिक्षकों को गुंडा कहती है , जो गांव – गांव के बच्चों को शिक्षा देते हैं। एवं देश की दशा व दिशा बदलने की शिक्षा बच्चों को देते हैं । उन्हें झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर लाठी डंडे से पीटा जाता है । जिससे गुरुओं के भावनाओं को ठेस पहुंची है । मौके पर पारा शिक्षक संघ में प्रतुल चंद्रा , सरवन प्रसाद , अजीत पंडित , झामुमो नेता पवन महतो , गिरी लाल किस्कु , अर्जुन स्वर्णकार , प्रबोद मंडल, दिनेश रजक आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.