टेलीकॉन्फ्रेंसिंग से जिले के अधिकारी आमजनों को देंगे जानकारी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: आमजनों को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसे लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने टेलीफोन नंबर, वाट्सअप नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया है। जनता अपनी समस्याओं तथा सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित पदाधिकारी से प्राप्त कर सकेंगे। तिथिवार कार्यक्रम इस प्रकार है। 14 अक्टूबर 2019 को अपर समाहर्ता 11 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तक और जिला कल्याण पदाधिकारी 12 से 1 बजे तक टेलीकांफ्रेंसिंग करेंगे। इसके अलावा 21 अक्टूबर को 11 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तक सिविल सर्जन और 12 से 01 बजे तक कार्यपालक अभियंता पेयजल एवम स्वच्छता विभाग आपका मंच कार्यक्रम के तहत टेलीकांफ्रेंसिंग करेंगे।
Comments are closed.