सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव शनिवार को रांची के रिम्स स्थित पेइंग वार्ड में भर्ती अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर रहे है। बताया गया है कि तेजप्रताप यादव 12.30बजे अपने पिता और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंचे, जहां उन्हें सुरक्षा में लगे पदाधिकारियों ने थोड़ी देर के लिए रोका, क्योंकि तब तक जेल प्रबंधन से मुलाकात को लेकर कोई लेटर नहीं आया था। बाद में औपचारिकता पूरी होने पर उन्हें पिता से मुलाकात की अनुमति दी गयी।
लालू प्रसाद से मुलाकात की अनुमति मिलने के बाद तेजप्रताप यादव अंदर चले गये और कमरे में मौजूद सेवादार भी बाहर आ गये।
इधर, लालू प्रसाद की किडनी जांच को लेकर अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट भी आ गयी है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट के अनुसार उनका किडनी सही से काम नहीं कर रहा है, हालांकि अभी डायलिसिस की जरुरत नहीं है, लेकिन उनकी किडनी की स्थिति स्टेज-4 में पहुंच गया है और उनके किडनी में एक स्टोन का भी पता चला है। गौरतलब है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद तेजप्रताप पहली बार अपने पिता से मिलने आए हैं। पिछले सप्ताह लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी अपने पिता से मिलने रांची आए हुए थे।
Comments are closed.