ग्लाइडर क्रैश की जांच के लिए दिल्ली से दुमका पहुंची टीम
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: हवाई अड्डा प्रशिक्षण केंद्र में नगर विमानन का ग्लाइडर क्रैश होने की जांच के लिए दिल्ली से एक टीम दुमका पहुंची है। टीम घटनास्थल से सबूत इकट्ठे कर रही है। बताया गया है कि विशेषज्ञों की जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चलेगा। उल्लेखनीय है कि घटना सोमवार शाम को उस वक्त हुई जब ग्लाइडर उड़ान भर रहा था। चालक दल का संतुलन खोने से ग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पायलट और एक सहयोगी इंजीनियर घायल हो गये। दोनों को दुमका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई।
Read Also
गंभीर रूप से घायल पायलट जेपी सिंह को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद एयरपोर्ट सील कर दिया गया। जिले के डीसी राजेश्वरी बी ने मंगलवार को पूर्वाहान 11 बजे घटनास्थल का जायजा लिया। उनके साथ एयरवेज के डीजीसीए के अधिकारी और प्रशिक्षण करा रहे पायलट भी शामिल थे। इससे पूर्व दिल्ली से डिप्टी डायरेक्टर डीजीसीए एच एन मिश्रा के नेतृत्व में भी एक टीम जांच के लिए पहुची हुई है। डीसी ने कहा कि हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। टीम घटना की जांच करेगी। सबूत इकट्टा किया जा रहा है। एक्सपर्ट की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल सभी उड़ाने बंद कर दी गई है।
Comments are closed.