सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस सड़क हादसे के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने टेलर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पतरातू थाना के नजदीक स्कूल से लौटने के क्रम में टेलर जीजे 07 वाईजे – 2751 ने स्कूली छात्रा खुशबू कुमारी (14 वर्ष) को रौंद दिया। एसएस हाई स्कूल पतरातू में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा खुशबू साइकिल से स्कूल से घर लौट रही थी। खुशबू के पिता नारायण यादव पीटीपीएस शाह कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा के नजदीक खटाल चलाते हैं।
पतरातू बावन धारा के नजदीक स्टॉक यार्ड से पीवीयूएनएल प्लांट निर्माण में लगी कंपनी टेक्सल का मटेरियल लेकर टेलर प्लांट आ रहा था। दुर्घटना के बाद चालक वहां से गाड़ी लेकर भागने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया। इस दौरान शाह कॉलोनी में टेलर पकड़ा गया। लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद खुशबू के परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो, पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया, परंतु परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए टेलर को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
Comments are closed.