सिटी पोस्ट लाइव: सुप्रीम कोर्ट ने यूपीआई के दौरान ग्राहकों के डाटा सुरक्षा को लेकर गूगल, फेसबुक, व्हट्सएप और अमेज़न को नोटिस जारी किया है. ख़बरों की माने तो सीपीआई के सांसद बिनॉय विश्वम ने याचिका दायर किया है कि अधिकारी भारत में डाटा संग्रहीत करने की अनिवार्यता के बिना व्हट्सएप को यूपीआई भुगतान शुरू करने की अनुमति दे रहे हैं.
इस मामले में कोर्ट ने इन कंपनियों के साथ-साथ भारतीय रिज़र्व बैंक और केंद्र से भी डाटा उपाय के बारे में पूछा है. कहा जा रहा है कि आरबीआई और एनपीसीआई को ग्राहकों के डाटा की सुरक्षा करनी चाहिए ना की ग्राहकों के खाते की जानकारी लेकर उसका दुरुपयोग करे. ये सारी कंपनियां विदेश में है, जिसके कारण कानूनी कार्रवाई में मुश्किलें हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्य न्यायधीश एसए बोबडे की पीठ ने कहा है कि आशंका इस बात की है कि भुगतान की पूरी व्यवस्था शुरू होने से पहले नियामक ढांचा तैयार हो जायेगा. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नोटिस जारी कर दी गयी है.
Comments are closed.