सिकिदरी पनबिजली परियोजना में 16.44 करोड़ से लगेगा दो मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की रघुवर दास सरकार रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड में स्थित सिकिदरी पनबिजली परियोजना के कैनाल (नहर) में 16 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से दो मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगायेगी। तीन किलोमीटर तक के नहर के खाली हिस्से में सोलर सेल लगाने का निर्णय लिया गया है। सोलर प्लांट लगाने का काम झारखंड रीनिवेबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ज्रेडा) करेगी। ज्रेडा ने इस काम को छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सोलर प्लांट स्थापित करनेवाली कंपनी को 10 वर्षों तक मेंटेनेंस का भी जिम्मा सौंपा जायेगा। प्लांट निर्माण की गुणवत्ता और अन्य बारीकियों पर नजर रखने के लिए गुजरात इनर्जी रिसर्च एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जेरमी) को ज्रेडा ने सलाहकार बनाया है। सिकिदरी कैनाल के दोनों तरफ सोलर प्लांट के लिए फोटोवोल्टाइक सेल स्थापित किये जायेंगे। पावर प्लांट के लिए 33 केवीए क्षमता का पूलिंग पावर सब स्टेशन भी बनाया जायेगा। यहां 11.33/0.350 केवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा। सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली को ग्रिड तक पहुंचाने के लिए 500 केवीए का केंद्रीयकृत इनवर्टर भी लगाया जायेगा। इतना ही नहीं 350 वोल्ट, 450 वोल्ट और 15 केवीए क्षमता के अतिरिक्त ट्रांसफारमर स्थापित किये जायेंगे। 2.5 मेगावाट प्लांट के लिए 11.33 केवीए क्षमता का रिंग मेन कनेक्टिविटी लाइन भी स्थापित की जायेगी। बिजली उत्पादन और ग्रिड कनेक्टिविटी पर नजर रखने के लिए केंद्रीयकृत निगरानी सेल बनाया जायेगा। यह पूरी तरह कंप्यूटरीकृत होगा। इसमें एलईडी आधारित कंट्रोल पैनल लगाये जायेंगे। ज्रेडा के 10 अभियंताओं और कर्मचारियों को प्लांट से उत्पादित होनेवाली बिजली को ग्रिड में ट्रांसफर करने के लिए विशेष प्रशिक्षण देने की भी योजना है।
Comments are closed.