City Post Live
NEWS 24x7

रांची में सुधा दूध 2 रुपये महंगा, 7 महीने में बढ़ी कीमत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची में सुधा के दूध महंगा हो गया है। प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन 2 रुपए की वृद्धि की गई है। नई दर 21 सितंबर से लागू होगी। यह निर्णय कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है। 7 महीने में ही दोबारा दूध की दर में बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले सुधा दूध की दरों में 7 फरवरी, 2021 में वृद्धि की गई थी।

 

राहत की बात यह है कि सुधा की दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है। इससे पहले जुलाई में अमूल ने अपने दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब लगभग अमूल और सुधा की कीमतें रांची में लगभग बराबर हो गईं है।

 

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने बताया है कि बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मानव बल आदि में खर्च में वृद्धि हुई है। साथ ही, पशुपालकों द्वारा भी इसकी मांग लगातार की जा रही थी कि उन्हें दिए जाने वाले दूध की दर बढ़ाई जाए। इसको लेकर अन्य सरकारी डेयरी ब्रांडों द्वारा दूध एवं उत्पादों की दरों में देश में वृद्धि पहले ही की जा चुकी है। कम्फेड के मुताबिक, इसके मद्देनजर सुधा दूध की कीमतों में भी वृद्धि करनी पड़ी है।

 

वहीं, सुधा के ग्राहकों ने दाम में बढ़ोतरी का विरोध किया है। ग्राहकों की शिकायत है कि कंपनी दाम में बढ़तोरी के साथ क्वालिटी में भी सुधार करे। वहीं इस पर सुधा के मैनेजर मो. मजिउद्दीन ने बताया कि सुधा की क्वालिटी ही सुधा की पहचान है। क्वालिटी के कारण ही झारखंड में सुधा के व्यापार में लगातार ग्रोथ हो रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.