City Post Live
NEWS 24x7

अनुमंडल पदाधिकारी ने बाबा मंदिर परिसर व फुट ओवर ब्रिज का किया निरीक्षण

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: सुप्रीम कोर्ट व राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा मंदिर खोले जाने के पश्चात व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर द्वारा किया गया। इस दौरान बाबा मंदिर, संस्कार भवन, शिवगंगा, क्यू कॉम्प्लेक्स के अलावा फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में बाबा मंदिर प्रभारी  विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कोरोना संकट काल को देखते हुए सीमित संख्‍या में श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना कराने की व्यवस्था की गई है।

ऐसे में कल से आम श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से बाबा मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। इसके अलावा बाबा मंदिर प्रभारी विशाल सागर ने कहा कि राज्य में लागू लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीमित संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग व स्वास्थ्य संबंधी अन्य मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की अनुमति दी जा रही हैं। साथ ही प्रतिदिन अधिकतम 4 घंटे के लिए झारखंड के आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पट खोला जा रहा है। इसके अलावे सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रति घंटे अधिकतम 50 की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु अनुमति दी जाएगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.