मेदिनीनगर: केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा संत मरियम स्कूल को बच्चों की स्थिति को संवारने और सजाने के लिए चयनित किया गया है। चयन के पश्चात विभिन्न बच्चों का नामांकन किया गया है। नामांकित बच्चों से मिलने के लिए गुरुवार को डीसी शशि रंजन डीडीसी मेघा भारद्वाज प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल विद्यालय पहुंचे ।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने बच्चों को बताया कि संघ लोक सेवा आयोग में चयन के लिऐ बहुत मेधावी होना जरूरी नहीं है सामान्य विद्यार्थी भी बहुत आसानी से पास कर सकते हैं बशर्ते बुनियादी पढ़ाई को विस्तार व गहराई से अध्ययन की आवश्यकता है फिर स्वाध्याय से ही काम चल जाएगा । अपने अनुभवों को शेयर करते उन्होंने कहा कि मैं सामुद्रिक विज्ञान में स्नातक कर जल जहाज में 5 साल सेवारत रहा उसके बाद में मेरा चयन कमीशन में चयन हुआ ।
प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल ने कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है । आप अपने जीवन में बेहतर तरीके से सही रास्ते में सही दिशा के साथ बढ़ते जाएं तो आप जरूर सफल होंगे । डीडीसी ने बेटियों को बेखौफ पढ़ने और आगे बढ़ने की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी में भी समाज महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता है लेकिन हमें रुकना नहीं है, इन समाज के रूढ़िवादी परंपराओं से लड़ते हुए उस बुलंदी तक पहुंचना है जहां लोगों को देखने के लिए नजर ऊंची करनी पड़े
Comments are closed.