रोहतास : संत पाॅल स्कूल के विद्यार्थियों ने 32वें वार्षिकोत्सव पर खूब मचाया धमाल
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास, सासाराम स्तिथ संत पाॅल स्कूल के विद्यार्थियों ने रविवार की शाम विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय का 32वाँ वार्षिकोत्सव वंदना, नृत्य, गीत, कव्वाली के साथ हास्य, व्यंग्य व मनोरंजन से भरपूर नाटक ” बच्चा पार्टी ” का मंचन कर अतिथियों एवं अभिभावकों के साथ मनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व सत्र 2018 – 19 में शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल 120 छात्र – छात्राओं में रचित वर्मा, समर्थ राज, वीर कुमार सूद, सृष्टि, अयाना सिंह, अरमान सूद, मयंक, माही, ईशा, साक्षी, जिज्ञासा, फौजिया सहित अन्य गतिविधियों में 218 विद्यार्थियों एवं बेस्ट गर्ल्स किड्स, मिडिल एवं सीनियर सेक्सन से आरोही जयसवाल, अयाना श्रीवास्तव, कृतिका सुहानी, नैन्सी पाठक, बेस्ट ब्याॅज के लिए विपुल, आदित्य श्रीवास्तव, आयूष गुप्ता, शिवम कुमार को, बेस्ट अटेंडेंस के लिए सुशांत, सौरभ, हर्ष राज, रितेश रंजन तथा आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर के लिए विश्वजीत एवं कुमार पटेल को विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस पी.वर्मा, प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाइल अहमद, वर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी लायन राहुल वर्मा ने सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान किया।
प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाइल अहमद, विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस.पी. वर्मा, सचिव एवं किड्स प्ले स्कूल की प्राचार्या वीणा वर्मा, नवजीवन हेल्थ सेंटर की संयोजिका सिस्टर प्रेमा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक भान, अपर सत्र न्यायधिश आशुतोष कुमार, दीनानाथ सिंह, नीरज लाल, रत्नेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत मालवीय, टीडीएम प्रियदर्शी सिंह, लायंस क्लब सासाराम के पूर्व जिलापाल लॉयन राहुल वर्मा, विद्यालय की सचिव वीणा वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्या आराधना वर्मा, सुभाष कुमार कुशवाहा, संग्राम कांत ने सामुहिक दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में सैयद समाइल अहमद ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी तालीम के लिए अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल्स में भेजते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल्स सिर्फ बिहार में ही नहीं पूरे भारतवर्ष में अपनी पहचान बनाकर विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाया है। अभिभावकों में खास तौर पर मातायें अपने बच्चों से स्कूल की बातें जरूर शेयर करें। जब बच्चे स्कूल से तो कम से कम उस वक्त मोबाइल फोन से दूर रहे। नवजीवन हेल्थ सेंटर की संयोजिका सिस्टर प्रेमा ने कहा कि गांव में जाकर लोगों को शिक्षित करना यहाँ के स्कूल के चेयरमैन की काबिलियत और अच्छी सोच को दर्शाता है।
स्कूल के चेयरमैन डॉ.एस.पी. वर्मा ने कहा कि अगर क्वालिटी एजूकेशन की बात करें तो यह सिर्फ प्राइवेट स्कूल्स ही दे सकता है। आपके बच्चों को अब एक ही कैंपस में अच्छी शिक्षा के साथ विभिन्न लोकप्रिय खेलों के लिए बास्केटबॉल ग्राउंड, हाॅकी, बाॅली बाॅल, खो – खो, कबड्डी आदि खेलों का प्रशिक्षण यहाँ के प्रशिक्षित पीटीआई द्वारा दिया जा रहा है। जल्द ही इसी कैंपस में एक बड़ा सा स्टेडियम निर्माण का कार्य पूरा किया जायेगा। शिक्षा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश इस विद्यालय के कई विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। गत वर्ष +2 में यहाँ के विद्यार्थी 96 प्रतिशत एवं दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में यहाँ के कई विद्यार्थी टाॅप टेन में रहें।
उद्घाटन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा वंदना से हुआ। जिसपर माँ दुर्गा की वेशभूषा में ख्याति गुप्ता, रजी, एंजल, आश्ना, अनुष्का, रीतिका, संस्कृति, अयाना, समृद्धि, आयूषि, पूनम एवं श्रेयांसी ने मनमोहक भाव नृत्य पेश किया। तत्पश्चात वेलकम सांग, नन्हें बच्चों का फैशन शो, उठो हिंद के वीर सपूतों…., इंग्लिश सांग वी आर हैप्पी…, काॅलिंग यू संत पाॅल इज काॅलिंग यू…, सूफी नृत्य ‘ मेरे मुर्शिद खेले होली…, कव्वाली, एवं कालिया मर्दन नृत्य प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने अतिथियों एवं अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। विद्यालय के शिक्षक सह मीडिया प्रभारी अर्जुन कुमार द्वारा लिखित व निर्देशित हास्य, व्यंग्य व मनोरंजन से भरपूर नाटक ” बच्चा पार्टी ” के बाल कलाकर्मियों में शिल्पा, इशाना, प्रज्ञा, जिया, अंशु, विष्णु, विवेक, आदित्य मिश्रा, उत्कर्ष, अक्षत, श्रेय प्रताप, अंश वैभव, कशिका, हर्ष राज, अयाना, तरूणिका, स्वप्निल, स्वास्तिक, अंशीत, अरकान परवेज, सत्यम, नंदन, अमय, सार्थक, प्रियांशु, वैष्णवी, आशुतोष एवं सौम्या के अभिनय एवं संवाद अदायगी पर दर्शकों ने खूब तालियाँ बजायी।
विद्यालय की शिक्षिका मनीषा, अभिमन्यु सिंह, तापस सेन गुप्ता, राजीव कुमार, सोनी, रिया, सोनम, अर्चना, अक्षिता, शिवाष्मी, सामर्थ्य, आर्यन, सृष्टि, प्रकाश, अनुष्का, आस्था, अंशु, आरोही, लवली, संजना, खुशी, प्रीतम, प्रतीक, उत्कर्ष, श्वेत, अमीत, जिया, साम्भवी, सोनम, रीतिका, अक्षिता, आरोही, मानिक, सान्वी, श्रेयांस, नचिकेता, जाह्नवी, अयान, एलमा, अराध्या, राजवीर, इशिका, आदित्य, रूसित, शिविका, उत्कर्ष, सान्वी, समीक्षा, अनमोल, आशुतोष एवं पूज्यन, डॉ अमृता वर्मा, डाॅ अलका सूद, रीतिका गुप्ता, नागेन्द्र पांडेय, रीतिका दरबारी सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने तथा मंच संचालन विद्यालय के छात्र- छात्राओं में कृतिका सुहानी, आर्ची राज, तनिष्क रावल, आशिमा आर्या, ध्रुव राज, रोहिन वर्मा, अमन कुमार एवं सक्षम जयसवाल ने किया।
उक्त अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन रोहतास जिला अध्यक्ष एम जे एफ लायन रोहित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, जिला सचिव संग्राम कांत, जिला महामंत्री समरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, जिला संयोजक धीरेन्द्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश, डेहरी प्रखंड से अरविंद भारती, अनिल शर्मा प्रशांत सिंह, दीप नारायण पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद, नासरीगंज से अजय सिंह, सत्यनारायण सिंह, करहगर से अजीत कुमार पटेल, दिनारा प्रखंड से सत्येन्द्र कुमार, काराकाट से सुनील कुमार, जीएनपीएस विद्यालय के संचालक हरिपन्ना शर्मा, टैलेंट स्कूल के संचालक जयशंकर प्रसाद, हरिओम कान्वेंट स्कूल के संचालक राजेश कुमार, लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के डाॅ दिनेश शर्मा, मूनमून पांडेय, बबलू उपाध्याय, राकेश रंजन मिश्र, नागेन्द्र कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक राय, नीरज कुमार, सुशील सोनी, डॉ जावेद अख्तर, संजय कुमार मिश्रा, रीतिका गुप्ता, डॉ अमृता वर्मा, डाॅ अलका सूद, रीतिका दरबारी, नागेन्द्र पांडेय सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने किया। और अंत मे राष्ट्रीय गान जन – गण – मन…. के साथ कर्यक्रम का समापन हुआ।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.