मोतिहारी : बोनस और वेतन को लेकर चीनी मिल कर्मियों द्वारा किया गया हड़ताल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाया जा रहा है, हर तरफ लोगों मर खुशी की लहर है तो दूसरी तरफ चीनी मिल कर्मियों में उदासी छाई हुई हैं. इस उदासी का कारण ये है कि कोई भी व्यक्ति अमीर हो या गरीब सारा दिन मेहनत करता है, एक पल की सुख चैन और भोजन के लिए. लेकिन अगर छठ जैसे महान पर्व पर भी सभी लोगों के घर में उदासी छाई रहे तो, ऐसे कार्य को व्यर्थ ही कहा जायेगा जिसके लिए गरीब सारा दिन मेहनत मजदूरी करता हो.
दरअसल छठ पर्व का समय है, मिल कर्मियों के पास पैसा नहीं है कि अपने परिजनों के साथ छठ पूजा मना सके. क्योंकि लगातार दिन रात मेहनत करने के बावजूद भी इनकी अक्टूबर महीने की सैलरी नही आई हैं और तो और बोनस तक नहीं मिला है. दीपावली के पहले से ही सुगौली मिल कर्मियों द्वारा लगातार सुगौली चीनी मिल के अधिकारियों को बताया जा रहा था कि सभी को पर्व त्योहार के मौके पर बोनस के साथ साथ वेतन भी दिया जाएगा.
दरअसल मिल कर्मी सोनू कुमार पासवान भरे गले और रोनी सूरत लेकर कहते हैं कि सारा दिन हमलोगों मेहनत मजदूरी करते हैं. बावजूद इसके हमलोगों को कभी भी वैसी ईज्जत नहीं मिलती है, जिसके हम सभी मजदूर हकदार हैं. हमेशा हमारे साथ गलत व्यवहार होता है. हमारे परिवार वाले आश लगाए बैठे हैं कि हम आज घर जाएंगे तो छठ पूजा का बाजार करेंगे. लेकिन आज चीनी मिल में सुबह सुबह आते ही यहां का नजारा ही कुछ और था. जब हमलोगों ने अपनी बोनस और सैलेरी के लिए आवाज उठाई तो सभी अधिकारियों ने अपना मुँह फेर लिया.
Comments are closed.