सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर के सरदार पंडा ने द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ को तिल ,गुड़ और उड़द की खिचड़ी का भोग लगाया। पारंपरिक रूप से खरमास की समाप्ति के बाद आज से सभी शुभ कार्य आरम्भ हो गए। मकर संक्रांति के अवसर पर आज बाबा बैद्यनाथ पर तिल गुड़ चढ़ाने एवं दान-पुण्य की महत्ता को देखते हुए मंदिर भक्तजनों से अटा पड़ा रहा। पूजा-अर्चना के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रसाशन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे।
मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई
Read Also
Comments are closed.