City Post Live
NEWS 24x7

एसपी ने खटाल संचालकों को लगाई फटकार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एसपी ने खटाल संचालकों को लगाई फटकार

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ में अब भैंसें भी ट्रैफिक नियम का पालन करेंगी, लेकिन ट्रैफिक नियम का उल्लंघन अगर भैंसें करती हैं, तो उसका खामियाजा खटाल मालिक को भुगतनी होगी। इसलिए इसकी पूरी जिम्मेवारी खटाल संचालकों को दी गई है। यह फरमान मंगलवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने जारी किया है। एसपी दोपहर रामगढ़ थाना पहुंचे तो सबसे पहले जिले के सभी खटाल मालिकों को थाने में तलब किया। उन्होंने कहा कि दिनभर खटाल की भैंसे रोड पर घूमती नजर आती हैं। उसके साथ कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आता है। भैंसों की वजह से पूरे दिन शहर का मेन रोड और चट्टी बाजार जाम की समस्या से जूझता रहता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी खटाल संचालकों को इस बारे में सचेत किया गया था लेकिन किसी ने भी इस विषय पर गंभीरता से पहल नहीं की। उन्होंने कहा कि भैंसों को नदी ले जाने और वहां से ले आने के लिए एक समय तय करना होगा। उन्होंने खटाल मालिकों को कहा कि सुबह भैसों को ले जाइए और फिर रात में ही वापस लाइए। दिन में अगर सड़क पर दिखीं, तो खटाल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा 

एसपी ने थाने में कई लंबित मामलों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि रामगढ़ थाने में कई केस का अनुसंधान अभी भी ठीक से नहीं हो पाया है। इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं से बात की गई और उन्हें उचित निर्देश भी दिया गया है। इसके अलावा एसडीपीओ आरपी किशोर और थाना प्रभारी विपिन कुमार को भी इस मामले में निर्देश दिया गया है। एसपी ने शोभा हत्याकांड, चोरी, लूट और साइबर क्राइम से संबंधित मामलों पर जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.