एसपी प्रभात कुमार ने संभाली रामगढ़ जिले की कमान
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ के नए एसपी प्रभात कुमार ने रविवार की शाम 6:00 बजे जिले की कमान संभाल ली। इस मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ जिला में आम लोगों की समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। उन्होंने अवैध कारोबारियों को आते ही अलर्ट कर दिया। कहा, जो भी गैरकानूनी काम है उसे किसी भी स्तर पर संचालित नहीं होने दिया जाएगा। आम लोगों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे और 7 दिन खुले हुए हैं। किसी भी वक्त कोई भी व्यक्ति सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। समस्या हो तो उसकी जानकारी भी दे सकता है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी सहयोग की अपील की। एसपी ने कहा कि पुलिस और मीडिया का लक्ष्य एक है। सिर्फ रास्ते अलग-अलग हैं। इसलिए दोनों साथ मिलकर रामगढ़ जिले के लोगों की समस्या को दूर करेंगे। 2014 बैच के एसपी प्रभात कुमार ने इससे पहले सिटी एसपी जमशेदपुर, ग्रामीण एसपी जमशेदपुर और बागबाहरा में अपना योगदान दिया है। उन सभी स्थानों पर उन्हें जितना भी अनुभव मिला है, उन सारे नए आइडियाज को वे रामगढ़ में लागू करेंगे।
Comments are closed.