City Post Live
NEWS 24x7

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी ने इंटर स्टेट कोआर्डिनेशन मीटिंग बुलाई

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: एसपी प्रभात कुमार ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग की। सोमवार को इस मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी पड़ोसी जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित किया। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि रामगढ़ जिले में कोयला तस्कर के साथ-साथ पशु तस्करों के द्वारा भी लगातार अवैध कारोबार किया जाता है। इसमें बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद जिले के अलावा पश्चिम बंगाल के जिलों के तस्करों की मिलीभगत भी रहती है। ऐसी स्थिति में अगर सभी जिले के पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करें, तो अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है।
ऑनलाइन मीटिंग में बोकारो के एसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झालदा(प0 बंगाल), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) रामगढ़, पुलिस निरीक्षक गोला, थाना प्रभारी झालदा(प0 बंगाल), थाना प्रभारी सिल्ली एवं थाना प्रभारी ओरमांझी उपस्थित थे। इसमें पुलिस पदाधिकारीयों के द्वारा मुख्य रूप से अवैध कोयला चोरी , मवेशी तस्करी, अवैध बालू तस्करी, कोविड – 19 के कारण लाॅकडाउन, नक्सल समस्या, लूट, छिनताई एंव अपराध नियंत्रण में एक दूसरे को सहयोग करने से संबंधित चर्चा की गई ।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.