धान के बीज के साथ मक्का, अरहर की बुआई शुरू
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। दो दूसरे तरफ किसानों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। शनिवार को सुबह से ही लगातार हो रही बारिश से लोग प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिला वहीं खेतों में किसान अपने अपने धान के बीज डालने की तैयारी में जुट गये है। आद्रा नक्षत्र की शुरूआत शनिवार की मध्य रात्रि 12ः41 बजे से प्रारम्भ होगी। इस संबंध में आचार्य जयनंदन पाठक ने बताया कि आद्रा नक्षत्र के आगमन के पूर्व से ही क्षेत्र में बारिश का होना शुभ लक्षण है। उन्होंने कहा कि इस बारिश से अब गर्मी के साथ-साथ किसानों के खेतों में धान के बिजड़े का काम होना शुरु हो जायेगा। आद्रा नक्षत्र में ही धान के बीज के साथ-साथ मक्का, अरहर आदि का भी बुआई प्रारम्भ हो जाता है। उन्होंने एक कहावत कहा कि चढ़ते बरसे आदरा, उतरत बरसे हस्त, कितनो राजा दण्ड लिहे, खुशी रहे गृहस्थ। उन्होने कहा कि किसानों के लिये आद्रा नक्षत्र ही शुभ् माना जाता है। आद्रा नक्षत्र में लोग पकवान व मिष्ठान का भोजन बनाकर अपने कुलदेव व अराध्य देव की पूजा कर बरखा रानी को आहुति देते है। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण ईलाका पंसा, बरडिहा, बिहरा, अधौरा, रानीदेवा, पचपोखरी, रामबांध, कबरा, परता, सजवन के अलावा भदुआ, सोबा, बरेवा, पतरिया, काजीनगर, लौहरपुरा आदि दर्जनों गांव में किसान खेती करने के लिये अपने अपने खेतों में हल, बैल के साथ उतर गये है। अब धान के बिजड़ा के साथ-साथ मक्का, अरहर आदि की फसलों की बुआई के तैयारी में जुुट गये है।
Comments are closed.