सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए आवश्यक है कि हम सभी सजग व सतर्क रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि कोराना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है एवं लोगों को आवश्यक सुविधा पहुँचाने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
परंतु इस मुश्किल की घड़ी से निपटने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों व विभिन्न समाजसेवी लोगों व स्वयं सेवी संस्थाओं से भी इसमें सहयोग आपेक्षित है। देवघर जिले के विभिन्न स्वयंसेवी संस्था इस दिशा में आगे आएं एवं स्वेच्छा से मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर, पीपीई किट सहयोगतार्थ जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें, ताकि उसका उपयोग इस संकट की घड़ी में किया जा सके। आपके इस सहयोग से इस कार्य को और भी अच्छे तरह से संचालित करने में मदद होगी। कोरोना के इस जंग में जिला प्रशासन का अब तक हर संभव सहयोग हेतु आप सभी का धन्यवाद।
Read Also
इस वैश्विक आपदा को देखते हुए जिले के तमाम सामाजिक संस्था और समाज सेवियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर प्रशासन का हर संभव सहयोग किया हैं। आज ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि जिलावासियों ने सहयोग और समर्पण की एक मिसाल पेश की है। इसी कड़ी में प्रबंधन एवं वितरण कोषांग, से संपर्क कर *(8825100787)* सहयोगतार्थ जिला प्रशासन को 95 मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर, पीपीई किट आदि उपलब्ध कराया जा सकता है।
Comments are closed.