City Post Live
NEWS 24x7

बैद्यनाथ मंदिर के पण्डा सहित छोटे दुकानदारों को मिलेगा राशन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा मंदिर में पूजा-पाठ कराने वाले पंडा परिवारों के साथ बाबा मंदिर आसपास रहने वाले छोटे दुकानदारों के बीच खाद्यान्न के रूप में सूखा राशन का वितरण किया जाएगा। इससे लॉक डाउन की वजह से प्रभावित इन परिवारों का सहयोग किया जा सके।  उक्त जानकारी सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दी ।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन की ओर से पंडा समाज के परिवारों को प्रति परिवार खाद्यान्न पैकेट के रूप में आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।
जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्होंने बताया कि मंदिर कार्यालय से खाद्यान्न का वितरण फूल -बेलपत्र बेचने वालों सहित अन्य सभी को उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि लॉक डाउन के वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे यहाँ पूजा-पाठ कराने वाले पुरोहित/पंडा समाज एवं मंदिर प्रांगण में फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले फूल विक्रेता व पूजा सामग्री बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.