देवघर में श्राइन बोर्ड को मिलेगी दो अस्पतालों की जमीन
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रशासक सह देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल और टीबी अस्पातल के परित्यक्त भवन व भूमि को बाबा वैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ तीर्थक्षेत्र विकास प्राधिकार को हस्तांतरित करने के लिए पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में डीसी ने लिखा है कि सदर अस्पताल देवघर शहर के प्राइम लोकेशन टावर चौक पर था, जिसे अब शहर के दूसरे स्थल पर अस्पताल भवन का निर्माण कर हस्तांतरित किया जा चुका है। अब यह भूमि व भवन परित्यक्त है। यही स्थिति टीबी हॉस्पिटल की भी है। दोनों अस्पतालों की दूरी बाबा मंदिर से लगभग एक किलोमीटर है। अतः यह दोनों भूमि और भवन बाबा वैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित कर देने से आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथिगणों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में काफी सहूलियत होगी। पत्र लिखने के बाद दोनों भवनों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से अनापत्ति प्राप्त कर बाबा वैद्यनाथधाम-बासुकीनाथ धाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकरण को निःशुल्क हस्तांतरित करने के संबंध में विभागीय अधियाचना उपलब्ध कराने की मांग की गयी है, ताकि हस्तांतरण की कार्यवाही व्यापक जनहित में शीघ्र प्रारंभ की जा सके।
Comments are closed.