City Post Live
NEWS 24x7

इस दशहरे रावण वध होगा वर्चुअल, श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट कर रहा आयोजन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जैसा कि सर्वविदित है पिछले 67 वर्षों से श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट रावण वध एवं रामलीला का आयोजन करता आ रहा है। पटना के विभिन्न “समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि “बिहार विधानसभा चुनाव एवम कोरोना” के वजह से इस बार रावण वध, रामलीला एवम किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नही दी जाएगी”। लेकिन इस वर्ष परम्परा का निर्वहन करने हेतु श्री दशहरा कमिटी ने यह निर्णय लिया के इस सामाजिक सामारोह एवम इस परम्परा को निर्वहन करने की कि कोशिश की जाए, इस संदर्भ में इस वर्ष रामलीला एवं रावण वद्ध के कार्यक्रम को वर्चुअल के माध्यम से एवम आकर्षक ढंग से किया जाए।

श्री दशहरा कमिटी के अध्यक्ष कमल नोपनी ने ये जानकारी दी. वृन्दावन एवम मथुरा के आचार्य श्री गिरिराज किशोर जी के नेतृत्व में रामलीला की जीवंत प्रस्तुति इस बार न केवल पटना बल्कि पूरे देश के लोग देख सकेंगे। वर्चुअल प्रसारण ज़ूम अप्प, फेसबुक लाइव एवम अन्य प्रसारण प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा। संरक्षक विशाल सिंह ने प्रेस मीडिया को जानकारी दी कि रावण वद्ध सामारोह भी वर्चुअल तरीके से कराया जाएगा। श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट ने ये भी निर्णय लिया कोविड 19 के बचाव के सभी नियमो का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर संयोजक मुकेश नंदन सह संजोयक राकेश मल्होत्रा सचिव अरुण कुमार सह सचिव डॉ धनंजय कुमार, सुजय सौरभ, प्रिंस राजू, इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

ट्रस्ट के संस्थापक सचिव तिलक राज गांधी ने जानकारी दी इस सामारोह वर्चुअल उद्दघाटन के लिये बिहार राज्य के राज्यपाल माननीय फागु चौहान जी से अनुरोध किया गया है। रामलीला आयोजन के संयोजक मुकेश नंदन ने बताया कि “मथुरा में होने वाले रामलीला एवम रावण-दहन महोत्सव के आयोजन स्थल को पटना का स्वरूप दिया जाएगा पूरे आयोजन स्थल को बड़े बड़े बैनरों में पटना के मुख्य स्थलों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा।”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.