गोड्डा में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा/ रांची: गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित हार्डवेयर दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। अगलगी में लगभग तीन लाख का नुकसान बताया जा रहा है। ग्रामीण व आसपास के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में गृह स्वामी जमाल अंसारी ने बताया कि हर दिन की तरह वे अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। गुरूवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने उन्हें फोन पर सूचना दी इसके बाद वह वहां पहुंचे, तो देखा कि उनका दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था। हालांकि एक घंटे के बाद ईसीएल की दमकल और महागामा प्रशासन पहुंची तबतक दुकान में लगी आग पर नियंत्रण पा ली गयी थी । ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट है। मोहनपुर गांव एवं चौक चौराहे पर 11 हजार वोल्ट का तार काफी जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है। इसे लेकर विभाग को कई बार जर्जर तार बदलने की सूचना दी गयी थी, लेकिन बिजली विभाग की ओर से लापरवाही की जाती रही और आज यह घटना हुई। इस कारण लोगों में आक्रोश भी देखी गयी।
Comments are closed.