City Post Live
NEWS 24x7

सात घंटे की लोड सेडिंग से अंधेरे में डूबे रामगढ़ समेत कई जिले

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सात घंटे की लोड सेडिंग से अंधेरे में डूबे रामगढ़ समेत कई जिले

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ: डीवीसी की सात घंटे की लोड सेडिंग ने रामगढ़ समेत कई जिलों को अंधेरे में रहने को मजबूर कर दिया है। कोयलवरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की हालत यह है कि शाम होते ही वे कैंडल, लालटेन और दीया सलाई ढूढने लग रहे हैं। यह हालत इसलिए हुई कि बिजली डीवीसी के कमांड एरिया में शामिल सभी सात जिलों से गायब होना शुरू हो चुकी है। इस बाबत डीवीसी ने पत्र लिखकर बुधवार से प्रत्येक दिन 7 घंटे बिजली कटौती की घोषणा भी कर दी है। गर्मी के बाद इस ठण्ड में भी कोयलांचल रामगढ़ समेत राज्य के उन सभी सात जिलों को मंगलवार से एक बार फिर से बिजली संकट की समस्या झेलनी पड़ रही है। क्योंकि झारखण्ड सरकार पर बकाया 3 हजार 5 सौ 27 करोड़ रुपया वसूलने के लिए डीवीसी ने शुक्रवार से 7 घंटों का बिजली कटौती कर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। डीवीसी के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 31 अक्टूबर तक जेवीएनल पर 3527 करोड़ रुपये बकाया हो गया है। जेवीएनल को बार-बार पत्र लिखने के बावजूद बकाया रकम का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अब तक केवल दो बार ही भुगतान किया गया है। इसमें जून में 20 करोड़ और सितम्बर महीने में 350 करोड़ रुपया शामिल है। इससे पहले डीवीसी 15 नवम्बर से बिजली कटौती करने वाला था, लेकिन सरकार से हुई वार्ता के बाद उसे स्थगित कर दिया गया था। डीवीसी के कमांड एरिया में शामिल सात जिले हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, चतरा, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में बिजली संकट लोगों को प्रभावित करने लगा है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.