आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठित करें : उपायुक्त
गोड्डा जिले में बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम आदि पर रोकथाम के लिए ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सक्रिय किया जाएगा
आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठित करें : उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : समाहरणालय कक्ष में गोड्डा की उपायुक्त किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें उपायुक्त ने बताया कि जिले में बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम आदि पर रोकथाम के लिए ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सक्रिय किया जाएगा। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दस दिनों के अंदर समिति के गठन का निर्देश दिया गया है। समिति का गठन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर्यवेक्षिका के माध्यम से कराया जाएगा।
उपायुक्त पासी ने कहा कि ग्राम एवं प्रखण्ड स्तर की बाल संरक्षण समिति नियमित बैठक कर अपने क्षेत्र के बच्चों से संबंधित समस्याओं से संबंधित मामलों की समीक्षा करेगी। ग्राम बाल संरक्षण समिति प्रत्येक माह के 08 और 26 तारीख को बैठक करेगी। सुपरवाइजर इन बैठकों का निगरानी करेंगे। बैठक से संबंधित कार्रवाई प्रतिवेदन प्रत्येक माह के 10 और 30 तारीख को संबंधित सीडीपीओ को उपलब्ध कराएंगे। प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति प्रत्येक माह की 28 तारीख को प्रखण्ड स्तर पर संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रमुख की निगरानी पदाधिकारी के साथ बैठक कर बाल संरक्षण से संबंधित चर्चा करेंगे। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी रितेश कुमार, सीडीपीओ. विकास चंद्र, संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, वरूण कुमार परामर्शदाता और लेखापाल के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.